कोरबा (ईएमएस) प्रदेश में 3 साल पहले कोरबा सहित कांकेर और महासमुंद में नए मेडिकल कॉलेज खुले। वहीं एक साल बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग की नई गाइडलाइन के आधार पर तीनों जिले में मेडिकल कॉलेज होने से 100-100 सीटों के सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोलने की मंजूरी दी गई। सालभर बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नर्सिंग कॉलेज कैंपस के लिए जमीन की तलाश शुरू की। कोरबा में नर्सिंग कॉलेज के लिए जमीन चिन्हित करने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम को नोडल अधिकारी बनाया था, जिन्होंने टीम के साथ भुलसीडीह में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज कैंपस के पास 3 एकड़ जमीन चिन्हित कर रिपोर्ट शासन को भेजी थी, पर अब तक उक्त जमीन नर्सिंग कॉलेज के लिए आवंटित नहीं हो सकी है। जमीन आवंटन की प्रक्रिया अटकने से शहर में नर्सिंग कॉलेज खुलने की प्रक्रिया में भी देरी हो रही है। नोडल अधिकारी डीन डॉ. अविनाश मेश्राम ने बताया की कोरबा में 100 सीटर नर्सिंग कॉलेज के लिए भुलसीडीह में मेडिकल कॉलेज कैंपस के पास जमीन तलाश की गई, जहां 3 एकड़ जमीन चिन्हित कर शासन को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। 30 अक्टूबर / मित्तल