राज्य
30-Oct-2025
...


पन्ना,(ईएमएस)। इन दिनों पन्ना टाइगर रिजर्व के एक साधारण जंगल गाइड को दो हीरे मिलने की चर्चा जोरों पर है। दरअसल कैलाश कुमार तिवारी नामक सफारी गाइड की किस्मत वाकई इन दिनों बुलंदियों पर है। बताया जा रहा है कि मॉनसून सीजन में पार्क बंद होने के दौरान उन्होंने खाली समय में हीरा खोजने की ठानी और कृष्णा कल्याणपुर पटी के हीरा खदान क्षेत्र में पट्टा लेकर खुदाई शुरू की। उनकी पहली ही कोशिश ने ऐसा कमाल किया कि उन्हें एक साथ दो कीमती हीरे मिल गए। मीडिया रिपोर्ट अनुसार हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया, कि कैलाश को मिले हीरों में से एक 1.56 कैरेट का ‘जेम्स क्वालिटी’ डायमंड है, जो बेहद दुर्लभ और उच्च गुणवत्ता वाला होता है। दूसरा हीरा 1.35 कैरेट का ‘मेले क्वालिटी’ का है, जो थोड़ी कम चमक वाला लेकिन मूल्यवान रत्न माना जाता है। दोनों हीरे पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करा दिए गए हैं और इन्हें आगामी नीलामी में रखा जाएगा। अधिकारी पटेल ने बताया कि जेम्स क्वालिटी के हीरों की बाजार में हमेशा उच्च मांग रहती है, इसलिए इनका मूल्य लाखों रुपये तक पहुंच सकता है। यहां बताते चलें कि कैलाश तिवारी पेशे से पन्ना टाइगर रिजर्व में सफारी गाइड हैं। उन्होंने बताया कि हर साल 30 जून से पार्क मॉनसून के कारण बंद हो जाता है, ऐसे में उन्होंने समय का सदुपयोग करने के लिए हीरा खोजने का निर्णय लिया। मेहनत रंग लाई और 28 अक्टूबर को उन्हें ये बेशकीमती रत्न मिल गए। इस घटना से भावुक कैलाश कहते हैं, मैं बेहद खुश हूं कि मुझे पहली बार में ही दो हीरे मिल गए। अब नीलामी से जो भी राशि मिलेगी, उससे मैं अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा सुनिश्चित करूंगा। कैलाश की यह सफलता अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। हिदायत/ईएमएस 30अक्टूबर25