राष्ट्रीय
30-Oct-2025
...


पटना,(ईएमएस)। अभी छठ पर्व उल्लास पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ कि भाजपा ने कांग्रेस को छठ मैया का अपमान करने का आरोप कांग्रेस पर लगा दिया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा कि छठ मैया का अपमान राहुल गांधी पर भारी पड़ेगा। जिस तरह की लहर बिहार में चल रही है उससे साफ लग रहा है कि राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी और दो तिहाई से ज्यादा सीटें मिलेंगी। शाह ने कहा कि मैं जितना बिहार में घूमा हूं, स्पष्ट रूप से देख रहा हूं कि एनडीए के पक्ष में लहर है और हमारी सीटों के मार्जिन में भी अप्रत्याशित बढ़ोतरी होने वाली।लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया जी अपने बेटे को पीएम। मैं दोनों को कहना चाहता हूं, बिहार और दिल्ली में कहीं जगह खाली नहीं है। यहां नीतीश बाबू बैठे हैं, वहां मोदी जी बैठे हैं। हम नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं, कोई कन्फ्यूजन नहीं है। राहुल जी मोदी जी का विरोध करते-करते छठ मैया का अपमान कर बैठे हैं। अगर मोदी जी छठ का सम्मान करते हैं और उन्हें यह नौटंकी लगती है, तो यह मोदी जी का नहीं, बल्कि छठ मैया के सारे भक्तों और पूर्वांचलियों का अपमान है। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।इस देश में 1550 पार्टियां हैं। सभी को पार्टी बनाने का अधिकार है। मगर मुझे स्पष्ट दिख रहा है कि मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है, जिसमें एनडीए को बहुत बड़ी बढ़त हासिल है।कांग्रेस कैसे सोचती है, मुझे समझ नहीं आता। कर्नाटक में तो उनकी सरकार है, क्या उन्होंने भी वोट चोरी किया है? यह यात्रा इसलिए निकाली गई क्योंकि चुनाव आयोग घुसपैठियों को मतदाता सूची से बाहर निकाल रहा है। देश में किसी भी घुसपैठिए को वोट देने का अधिकार नहीं मिलना चाहिए। राहुल बाबा जितनी चाहें यात्रा निकालें, मोदी सरकार एक-एक घुसपैठिए को बाहर करेगी। इसके लिए 12 लाख करोड़ रुपये चाहिए, जो बिहार के बजट से तीन गुना ज्यादा है। बिहार के युवा को वे अंडरएस्टिमेट कर रहे हैं। उन्हें मालूम है कि सत्ता में नहीं आना है, इसलिए अनाप-शनाप घोषणाएं कर रहे हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/30अक्टूबर2025