राष्ट्रीय
30-Oct-2025
...


- बीजेपी ने राहुल गांधी की शिकायत की मोकामा (ईएमएस)। बिहार की राजनीति में गुरुवार को बड़ा बवाल मच गया जब जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर हमला हुआ। इस दौरान उनके चाचा दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना मोकामा के घोसवरी थाना क्षेत्र की है। जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि हमला अनंत सिंह के समर्थकों ने किया। बताया गया कि पीयूष प्रियदर्शी का काफिला अनंत सिंह की गाड़ी के पीछे चल रहा था। इसी दौरान अनंत के समर्थक वाहनों से उतरे और लाठी-डंडों से हमला करने लगे। गोली चलने से दुलारचंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रण में लिया और कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। वहीं, जनसुराज पार्टी ने इस हमले की सीबीआई जांच की मांग की है। इधर, दूसरी ओर भाजपा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। राहुल ने बुधवार को मुजफ्फरपुर की रैली में कहा था, “आप उनसे कहो कि देखो भइया, हम आपको वोट देंगे, आप स्टेज पर आकर नाच लो, वो नाच लेंगे।”