अंतर्राष्ट्रीय
30-Oct-2025


मेलबर्न(ईएमएस)। एसएफजे के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नून ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर दिलजीत दोसांझ के शो के खिलाफ ‘शटडाउन रैली’ की धमकी दी थी। इसी मैसेज के बाद मेलबर्न में सुरक्षा एजेंसियों ने खतरे का स्तर बढ़ा दिया। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले को लेकर भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा एजेंसियों के बीच अनौपचारिक स्तर पर समन्वय चल रहा है। दोनों देश मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कार्यक्रम शांति और सुरक्षा के माहौल में संपन्न हो।भारत में ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ कॉन्सर्ट के बाद एब वह ‘ऑरा 2025 टूर’ पर हैं। लेकिन सिडनी कॉन्सर्ट के बाद मेलबर्न में नजर आएंगे, लेकिन मेलबर्न पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने कॉन्सर्ट को लेकर चिंता जताई है। ये कॉन्सर्ट 1 नवंबर को होने वाला है। इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) इस हाई-प्रोफाइल आयोजन को निशाना बनाने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ नामक प्रतिबंधित संगठन इस हाई-प्रोफाइल शो को निशाना बनाने की साजिश रच रहा है। एसएफजे का मकसद इस कॉन्सर्ट को बाधित कर वैश्विक सिख डायस्पोरा में अपनी प्रासंगिकता बढ़ाना और 1984 दंगों की बरसी से जुड़े एंटी-इंडिया सेंटिमेंट को हाइलाइट करने के उद्देश्य से है।जांच में सामने आया है कि एसएफजे अपने डिजिटल कैंपेन के लिए अमेरिका और कनाडा स्थित सर्वरों का इस्तेमाल कर रहा है, ताकि पहचान छिपाई जा सके। ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस मेलबर्न और सिडनी में 12-15 व्यक्तियों की एक्टिविटी पर नजर रख रही है, जो इन प्लॉट्स से जुड़े हैं। अधिकारियों का कहना है कि लोन-एक्टर अटैक या साइबर डिसरप्शन जैसी कोशिशों को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। उनका मकसद दिलजीत दोसांझ की तटस्थ और प्रो-इंडिया छवि को नुकसान पहुंचाना है। सूत्रों ने इसे स्पॉन्टेनियस आउटरेज के बजाय एक कैलिब्रेटेड इन्फ्लुएंस ऑपरेशन बताया है। दिलजीत दोसांझ, जो पंजाबी प्राइड और क्रॉस-कल्चरल सक्सेस के सिंबल माने जाते हैं, अपनी पब्लिक इमेज में अक्सर अपोलिटिकल रहे हैं। एनालिस्ट्स का मानना है कि SFJ की कैंपेन का उद्देश्य इंडिया की कल्चरल डिप्लोमेसी को कमजोर करना और अन्य सिख सेलिब्रिटीज को न्यूट्रल या प्रो-इंडिया स्टांस से हतोत्साहित करना है। वीरेंद्र/ईएमएस/30अक्टूबर2025