राज्य
30-Oct-2025


पुलिस ने परिजनों के खिलाफ दर्ज किया मामला जबलपुर, (ईएमएस)। जिले के कटंगी थाना क्षेत्र से बाल विवाह का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने समाज और प्रशासन दोनों को झकझोर कर रख दिया है। यहां 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की जांच में यह खुलासा हुआ कि उसकी शादी महज 13 वर्ष की उम्र में कर दी गई थी। प्रसव के दौरान जब अस्पताल ने पीड़िता के दस्तावेज मांगे, तो जन्मतिथि देखकर स्टाफ हैरान रह गया। तत्काल इसकी सूचना पुलिस और महिला बाल विकास विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही कटंगी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए लड़की और लड़के दोनों पक्षों के परिजनों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला गंभीर सामाजिक और कानूनी उल्लंघन की श्रेणी में आता है, जिसमें नाबालिग की शारीरिक और मानसिक सुरक्षा को नजरअंदाज किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि “पीड़िता की उम्र और विवाह की पुष्टि दस्तावेजों के आधार पर की गई है। जांच जारी है और संबंधित परिजनों से पूछताछ की जा रही है। मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति को भी दी गई है ताकि पीड़िता और नवजात शिशु की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।” जनजागरूकता पर जोर .. घटना के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है और बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ जनजागरूकता अभियान तेज करने की बात कही है। अधिकारियों का कहना है कि समाज में अब भी बाल विवाह के मामले गुपचुप तरीके से हो रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए सामुदायिक सहयोग और सख्त निगरानी जरूरी है। सुनील साहू / शहबाज / 30 अक्टूबर 2025/ 05.27