राज्य
30-Oct-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। डॉ.पीजी नाजपांडे तथा रजत भार्गव ने बताया कि जबलपुर फ्लाईटस में भरपूर फ्लायर्स की| 80 से 90 प्रतिशत आकुपेंसी है, स्पष्ट है कि विमानन कंपनियों को जबलपुर में सुदृढ़ आर्थिक प्रतिशत मिला, यहां वे अब लाभ की स्थिति में है, फिर भी फ्लाईटस की संख्या इंदौर भोपाल के सामान नहीं है| यह जबलपुर के साथ भेदभाव है, जिसके लिए अधिकारी भी दोषी है| केंद्रीय बजट में घोषित एयर सर्किटस में जबलपुर को शामिल करें...... डॉ पीजी नाजपांडे तथा रजत भार्गव ने बताया कि वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट में भारत के शहरों को एयर सर्किटस में जोड़ने की घोषणा की गई थी, किंतु 7 माह बीत गए फिर भी जबलपुर को किसी भी एयर सर्किट में जोड़ा नहीं गया है| इस घोषणा का पालन करते हुए डीजीसीए निश्चित योजना की घोषणा करें, जिससे मप्र के लिए बनाए गए एयर सर्किट में तथा जबलपुर से 500 किमी, की परिधि के स्थानों तक की आ रही फ्लाईटस को जबलपुर में आ जा सके| सुनील साहू / मोनिका / 30 अक्टूबर 2025/ 06.21