उल्हासनगर, (ईएमएस)। अमूमन लोग अपने मोबाइल फोन के चोरी या खो जाने के बाद उसके मिलने की आस छोड़ देते हैं मगर जब एक दिन पुलिस उनके मोबाइल फोन ढूंढ कर उन्हें वापस सौंपती है तो उन्हें एक अलग ही सुकून मिलता है और चेहरे पर ख़ुशी झलकती है। ऐसा ही हुआ है उल्हासनगर में एक-दो नहीं बल्कि 27 लोगों के साथ जब उनके चोरी हुए मोबाइल फोन उल्हासनगर पुलिस ने ढूंढ निकालकर उन्हें सौंप दिया। दरअसल बुधवार को उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में चोरी और खो गए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाने को लेकर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष आह्वाड के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में 27 मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे गए। उन मोबाइलों की कुल कीमत करीब 2 लाख 75 हजार रुपये आंकी गई है। मोबाइल उपकरणों की खोज और पहचान में पुलिस कांस्टेबल चौधरी ने अहम भूमिका निभाई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष आह्वाड ने कहा कि कुल 38 मोबाइल बरामद किये गए हैं जिनमें 27 मोबाइल फोन असली मालिक को सौंपे गए हैं। बांकी की पहचान की जा रही है। ये सभी फोन विभिन्न चोरी और गुमशुदगी के मामलों में अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए थे। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा की वे अपने मोबाइल फोन की सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतें और यदि मोबाइल चोरी या खो जाते हैं तो अविलंब अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएँ। इसके साथ ही, मोबाइल का सिम कार्ड नंबर और आईएमईआई नंबर जरूर सुरक्षित रखें ताकि मोबाइल को ट्रैक करने में सहायता मिल सके। संतोष झा- ३० अक्टूबर/२०२५/ईएमएस