रामपुर (ईएमएस)। समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व विधायक इरफान सोलंकी बुधवार को अपनी विधायक पत्नी नसीम सोलंकी के साथ आजम खां के घर पहुंचे और उनका हाल जाना। इरफान सोलंकी कानपुर की सीसामऊ सीट से विधायक रहे हैं, जबकि जेल में रहने के दौरान 2022 विधानसभा चुनाव में उनकी पत्नी इसी सीट से जीत दर्ज की है। दोनों ने सपा नेता आजम खां और उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा से मुलाकात करके उनकी बीमारी के बारे में जाना। सपा नेता आजम खां को गुलदस्ते दिए। 27 माह के बाद सीतापुर जेल से जमानत पर आए सपा नेता आजम खां के घर पर मिलने वालों का आवाजाही जारी है। उसी के चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आजम खां से मिलने आए थे। वहीं, कुछ दिनों पहले जेल से छूटकर आए कानपुर के पूर्व विधायक नसीम सोलंकी अपनी मौजूदा कानपुर की विधायक पत्नी नसीम सोलंकी के साथ बुधवार को आजम खां के आवास टंकी पांच पर पहुंचे। उन्होंने आजम खां को गुलदस्ते देकर स्वागत किया। उसके बाद राजनीति को लेकर चर्चा हुई। आजम और उनकी पत्नी की बीमारी के बारे में जाना। जितेन्द्र 30 अक्टूबर 2025