राज्य
30-Oct-2025


जूनागढ़ (ईएमएस)| दो दिन पहले जूनागढ़ के विधायक संजय कोरडिया को एक अंतरराष्ट्रीय व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के माध्यम से उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। यह रकम अहमदाबाद के एक व्यक्ति, रोनक ठाकोर, को देने को कहा गया था। इस घटना के बाद विधायक संजय कोरडिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर जूनागढ़ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व व्हाट्सएप कॉल के जरिए अज्ञात व्यक्ति ने विधायक से 30 लाख रुपये की मांग की थी और चेतावनी दी थी कि अगर रकम नहीं दी गई तो उनके साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी जाएगी। इस धमकी भरे कॉल और मैसेज के बाद विधायक ने जूनागढ़ शहर की बी डिवीजन पुलिस थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। अंतरराष्ट्रीय व्हाट्सएप कॉल करने वाले व्यक्ति ने अहमदाबाद के रोनक ठाकोर का नाम और मोबाइल नंबर भी संदेश के जरिए विधायक को भेजा था। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह व्यक्ति कौन है और इसका इस प्रकरण से क्या संबंध है? जूनागढ़ पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तेजी से जांच शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में पुलिस को इस मामले में रोनक ठाकोर सहित व्हाट्सएप कॉल करने वाले व्यक्ति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है, जिसके आधार पर कुछ गिरफ्तारियां भी की जा सकती हैं। सतीश/30 अक्टूबर