भोपाल/इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र की सहायता से प्रदेश में विकास के हर संभव प्रयास जारी हैं, और राज्य सरकार ने अपनी नई ड्रोन पॉलिसी भी तैयार की है। उन्होंने कहा कि ड्रोन, विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव है, जिसका उपयोग अब कृषि कार्यों से लेकर देश के दुश्मनों का खात्मा करने तक में हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया ने ऑपेरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय ड्रोन तकनीक की ताकत देखी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ड्रोन टेक वर्कशॉप एक्सपो 2025 को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत ने दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारा है। मध्यप्रदेश विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा परिषद के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी ने बताया कि कार्यशाला के लिए प्रदेशभर के 4 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिन्हें स्वरोजगार एवं तकनीक आधारित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने मुख्यमंत्री की विज्ञान एवं तकनीक में रुचि की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय ड्रोन टेक्नोलॉजी की शक्ति हमने ऑपरेशन सिंदूर में कुछ महीने पहले देखी है, जिससे महीनों के काम अब आसान बन गए हैं। प्रकाश/30 अक्टूबर 2025