इन्दौर (ईएमएस) पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2025 में शामिल हुए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने परीक्षा में संभावित गड़बड़ी के विरोध में धरना दें प्रदर्शन करते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंप मांग की है कि परीक्षा केंद्रों की जानकारी परीक्षा के नियत समय से पहले प्रदर्शित करने की चूक की निष्पक्ष जांच कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। इन्दौर कलेक्टर कार्यालय स्थित गंजी कंपाउंड पर आज एकत्रित हुए सैकड़ों अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा केंद्रों की जानकारी 28 अक्टूबर से ही प्रदर्शित हो गई, जबकि परीक्षा दिसंबर में प्रस्तावित है। इससे असामाजिक तत्वों को परीक्षा केंद्रों से साठगांठ करने का मौका मिल सकता है उन्होंने यह भी कहा कि सभी अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र दोबारा आवंटित किए जाएं और विवादों में घिरी एपटेक कंपनी को हटाकर किसी प्रतिष्ठित एजेंसी से परीक्षा करवाई जाए। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में कहा की परीक्षा की गोपनीयता पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि सुरक्षा कारणों से परीक्षा केंद्रों की जानकारी परीक्षा तिथि से दो दिन पहले दी जानी चाहिए, लेकिन इस बार यह जानकारी पहले ही सार्वजनिक हो गई है । आनन्द पुरोहित/ 30 अक्टूबर 2025