30-Oct-2025


जबलपुर (ईएमएस)। नैनपुर ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी की कार्यप्रणाली से परेशान शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। शिक्षक संगठनों की लगातार शिकायत के बाद जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर उच्च माध्यमिक शिक्षक हीरेन्द्र वर्मा को नैनपुर का नया बीईओ नियुक्त किया गया है। बताया गया कि विगत कुछ महीनों से नैनपुर ब्लाक के शिक्षक बीईओ कार्यालय के अधिकारी और बाबू के लापरवाहीपूर्ण रवैये से परेशान थे। ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशनए अपाक्स और एनएम ओपीएस शिक्षक संगठनों ने सहायक आयुक्त मंडला को कई बार शिकायत कीए लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। बताया गया कि इन संगठनों ने एकजुट होकर विगत दिनों जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर बीईओ और बाबू की शिकायत की। कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सहायक आयुक्त को वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद हीरेन्द्र वर्मा को तत्काल प्रभाव से नैनपुर बीईओ बनाने का निर्देश दिया। आदेश के अनुपालन में हीरेन्द्र वर्मा ने नैनपुर बीईओ कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कियाए जहाँ शिक्षक संगठनों ने उनका पुष्पहार और गुलदस्ता भेंट कर जोरदार स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में शिक्षकों के हित और शिक्षा गुणवत्ता के लिए कार्य करने पर जोर दिया गया। सेवानिवृत्त प्राचार्य अखिलेश चंद्रोल ने नए बीईओ को प्रेरित किया। वहीं नारायणगंज बीईओ डीके सिंगौर ने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा कि क्रमोन्नति और एरियर जैसे मामलों में सभी शिक्षकों का भुगतान सूची अनुसार एक साथ किया जाएए जिससे बाबूओं पर लगने वाले भेदभाव और लेन.देन के आरोपों से बचा जा सके। अपाक्स जिलाध्यक्ष संजीव सोनी ने नवागत बीईओ का स्वागत करते हुए स्पष्ट किया कि शिक्षा गुणवत्ता सुधार में संगठन पूरा सहयोग करेगाए लेकिन एरियर भुगतान और समस्याओं के निराकरण में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दिलीप मरावी और शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विवेक शुक्ला ने भी शुभकामनाएं दी। ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष अमरसिंह चंदेला ने नवनियुक्त बीईओ से शिक्षकों की एरियर आदि की समस्त समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का अनुरोध किया। इस दौरान महिला पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और समाजसेवी उपस्थित रहे। ईएमएस/ 30/10/2025