जबलपुर (ईएमएस)। महाराजपुर में गुरूवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती उइके के मुख्य आतिथ्य में एमपी जल निगम के नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशरामए नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधिए कलेक्टर श्री सोमेश मिश्राए अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंहए महाप्रबंधक जल निगम श्री हेमंत कुमार जिंदवानीए ईईपीएचई श्री मनोज भास्कर सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं विभागीय अमला मौजूद था। मंत्री श्रीमती उइके ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ की गई ष्हर घर नल जल योजनाष् देश में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने बताया कि देश के 15 करोड़ से अधिक परिवारों तक अब स्वच्छ पेयजल पहुँचाया जा चुका हैए वहीं मध्यप्रदेश में लगभग 75 लाख परिवार इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से घर.घर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट का समाधान होगाए बल्कि महिलाओं और बच्चों को दूर से पानी लाने की असुविधा से भी राहत मिलेगी। स्वच्छ जल की सहज उपलब्धता से ग्रामीणों का जीवनस्तर ऊँचा होगा और स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों में भी उल्लेखनीय कमी आएगी। उन्होंने मंडला जिले में संचालित प्रोजेक्ट हालोनए छीताखुदरी एवं नारायणगंज की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मार्च 2026 तक पीएचई विभाग के काम पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को जल निगम के कार्यालय की जानकारी नहीं होती थीए लेकिन अब महाराजपुर में निर्मित यह भव्य एवं आधुनिक कार्यालय भवन ग्रामीण जल प्रदाय योजनाओं के संचालनए निगरानी और सेवा वितरण को और सुदृढ़ बनाएगा। मंत्री श्रीमती उइके ने इस अवसर पर ष्एक पेड़ माँ के नामष् अभियान का भी उल्लेख करते हुए कहा कि पेड़ों की जड़ें भू.जल स्तर को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने जल संरक्षण के महत्व पर बल देते हुए कहा कि जल स्तर का गिरना बेहद चिंताजनक हैए जिसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम ने भी कहा कि इस भवन के निर्माण से जल आपूर्ति व्यवस्था और विभागीय कार्यों में पारदर्शिता एवं गति आएगीए जिससे ग्रामीणों को सीधा लाभ प्राप्त होगा। जल निगम और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से हर घर नल जल मुहैया कराया जा रहा है। ग्रामीण अंचलों के प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। ईएमएस/ 30/10/2025