ओरल कैंसर जैसे खतरों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय जबलपुर (ईएमएस)। मंडला जिले में युवाओं को तम्बाकू के जानलेवा उपयोग और उससे होने वाले खतरों से बचाने के लिए राष्ट्रीय तम्बाकू मुक्त अभियान का शुभारंभ कर दिया गया है। सीएमएचओ डॉण् डीजे मोहंती ने बताया कि यह विशेष अभियान 9 अक्टूबर से शुरू हो चुका हैए जो 9 दिसम्बर तक जिले में चलाया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा 400 स्कूलों को तंबाकू मुक्त करने का निर्देश दिए गए है। जिला चिकित्सालय मंडला की दंतरोग विशेषज्ञ एवं नोडल अधिकारी डॉण् रानी मरावी ने बताया कि मंडला कलेक्टर के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को तंबाकू के अत्यधिक उपयोग और उससे होने वाले ओरल कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाना एवं जागरूक करना है। डॉण् रानी मरावी ने बताया कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू फ्री यूथ केम्पेजिन 3ण्0 का आयोजन किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा जिले के 400 स्कूलों को तंबाकू मुक्त करने का दिशा निर्देश दिया गया हैए जिसके लिए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। अभियान के अंतर्गत सिविल सर्जन डॉण् विजय धुर्वे और नोडल अधिकारी डॉण् रानी मरावी द्वारा जिला चिकित्सालय मंडला परिसर में स्टाफ और यूथ के साथ तंबाकू निषेध के प्रति शपथ ग्रहण एवं संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान तंबाकू व्यसन से पीडि़त मरीजों को निकोटिन रिप्लेसमेंट ड्रग का वितरण भी किया गया। डॉण् रानी मरावी ने यूथ एवं बुज़ुर्ग व्यक्तियों से अपील की है कि यदि वे तंबाकू छोडऩा चाहते हैंए तो जिला चिकित्सालय मंडला में स्थापित व्यसन मुक्ति केंद्र में आकर डॉण् नेहा गेहलोड एवं काउंसलर स्वाती चौरसिया से संपर्क करें। ईएमएस/ 30/10/2025