क्षेत्रीय
31-Oct-2025


रायपुर(ईएमएस)। दुर्ग के एक कारोबारी की कार से 2 लाख रुपए चोरी के मामले में रायपुर क्राइम ब्रांच के निलंबित आरक्षक प्रशांत शुक्ला को रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बर्खास्त कर दिया है। जबकि अन्य पांच जवानों पर कार्रवाई अभी लंबित है। एसएसपी ने गुरुवार रात इस कार्रवाई की पुष्टि की। आदेश आईजी अमरेश मिश्रा की देर रात हुई बैठक के बाद जारी किया गया। गौरतलब है कि 18 अक्टूबर की रात हवाला रकम की डिलीवरी की सूचना पर आरक्षक प्रशांत शुक्ला सहित रायपुर पुलिस के छह जवान एक कार का पीछा करते हुए दुर्ग पहुंचे थे। वहां कारोबारी मयंक गोस्वामी जब अपने घर के पास रुके, तो टीम ने उन्हें कार से बाहर निकालकर पूछताछ की। इसी दौरान आरक्षक प्रशांत शुक्ला ने कार की तलाशी लेते हुए उसमें रखे 2 लाख रुपए निकाल लिए। पूछताछ के बाद कारोबारी को छोड़ दिया गया, लेकिन जब उन्होंने कार में रकम ढूंढी, तो वह गायब थी। घर की सीसीटीवी फुटेज देखने पर प्रशांत शुक्ला को रकम निकालते हुए देखा गया। इसके बाद मयंक गोस्वामी ने 19 अक्टूबर को दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल से शिकायत की। दुर्ग पुलिस ने मामला रायपुर एसएसपी को भेजा, जिसके बाद प्रशांत शुक्ला को निलंबित कर जांच सीएसपी स्तर पर कराई गई। लगभग एक सप्ताह की जांच के बाद एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने आरक्षक प्रशांत शुक्ला को विभाग से बर्खास्त कर दिया। सत्यप्रकाश(ईएमएस)31 अक्टूबर 2025