क्षेत्रीय
31-Oct-2025


सिरोंज (ईएमएस)। सिरोंज दिनांक 19.10.2025 को फरियादी हीरालाल साहू पिता आशाराम साहू निवासी भगवानपुर रोड, शमशाबाद ने थाना शमशाबाद पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने उनके घर में अनाधिकृत प्रवेश कर सोने-चांदी के आभूषणों के साथ पेंट में रखी कार की चाबी चोरी कर ली तथा घर के बाहर खड़ी बेगनआर कार भी चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर थाना शमशाबाद में अपराध क्रमांक 344/2025, धारा 331(4), 305(5) बी.एन.एस. के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं एसडीओपी लटेरी श्री अमरेश बोहरे के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी श्री वीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 90 सीसीटीवी कैमरे चेक किए। फुटेज के लिंक मिलाने पर दिनांक 22.10.2025 को बस स्टैंड गंजबासोदा के पास चोरी की बेगनआर कार (कीमत ₹3,20,000/-) बरामद की गई। वाहन पर मिले फिंगरप्रिंट्स एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास जारी हैं। *कुल बरामद मशरूका: 🔹 बेगनआर कार – ₹3,20,000/- *सराहनीय भूमिका: थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक मनोहर सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक अरुण द्विवेदी, आरक्षक दिलीप ठाकुर, सुमेर सिंह, अजय गुर्जर, दीपक पाल, एवं वीरेन्द्र दांगी, रोहित पटेल का उल्लेखनीय योगदान रहा। ईएमएस / 31/10/2025