क्षेत्रीय
31-Oct-2025
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) | 15 दिवस में गारंटी पीरियड की सभी सड़कों पर कार्य पूर्ण हो जाए, यदि कोई भी सड़क खराब मिली तो संबंधित इंजीनियर एवं ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने जनकार्य विभाग की समीक्षा के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। बाल भवन में आयोजित बैठक में अपर आयुक्त टी. प्रतीक राव, मुनीष सिकरवार, प्रदीप तोमर, सभी संबंधित कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, क्षेत्राधिकारी एवं संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में निगमायुक्त श्री संघ प्रिय ने सड़कों के विकास की समीक्षा करते हुए विधानसभावार गारंटी पीरियड की सड़कों एवं नवीन सडकों के निर्माण को लेकर चर्चा की तथा सड़कों के कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी एवं ठेकेदार लापरवाही पूर्ण कार्य करेगा, उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी। गांरटी पीरियड एवं अन्य सड़कों पर पेंच मरम्मत का कार्य प्रांरभ न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए क्षेत्राधिकारी श्री सतेन्द्र सोलंकी एवं सहायक यंत्री पीएचई श्री प्रवीण दीक्षित को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ठेकेदार श्री राजकुमार गोयल एवं सैफर्ड कंस्ट्रक्शन के साथ ही कार्यालय अधीक्षक जनकार्य श्री हिंदवानी, सहायक यंत्री श्री वीरेन्द्र शाक्य, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री संजीव गुप्ता, सहायक यंत्री श्री रामसेवक शाक्य को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी अपर आयुक्त को निर्देश दिए कि अपन अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का वीकली रिव्यू करें तथा शैड्यूल बनाकर सभी सड़कों का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि सड़कों का निर्माण कार्य समय से शुरू हो तथा सड़कों का कार्य ठीक हो। बैठक में निगमायुक्त संघ प्रिय ने मौलिक निधि एंव निगम निधि के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही कायाकल्प योजना की सड़कों, मुख्यमंत्री नगरीय अधोसंरचना निर्माण योजना की समीक्षा की तथा संजीवनी क्लीनिक की समीक्षा के दौरान 10 संजीवनी क्लीनिक हेंडओवर न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।