 
                            रायपुर(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे, लेकिन उससे पहले ही भवन के नामकरण को लेकर राजनीति चरम पर पहुंच गई है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) ने आमंत्रण पत्र में मिनीमाता का नाम न होने पर कड़ा विरोध जताया है। पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी ने नाराजगी जताते हुए विधानसभा भवन के उद्घाटन का आमंत्रण पत्र जलाया और भाजपा-आरएसएस पर छत्तीसगढ़ के महान नेताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया। अमित जोगी ने प्रेसवार्ता में कहा संघ और भाजपा, छत्तीसगढ़ के पुरखों की विरासत मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने विधानसभा भवन का नाम मिनीमाता के नाम पर रखा था, लेकिन अब न तो आमंत्रण पत्र में इसका उल्लेख है और न ही समारोह में उनका सम्मान। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर विधानसभा भवन से मिनीमाता का नाम हटाने की साजिश की जा रही है, तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी। उधर, नए विधानसभा भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्यपाल सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे। सत्यप्रकाश(ईएमएस)31 अक्टूबर 2025