निगम ने किया नवीन पथ विक्रेताओं के पंजीयन एवं वित्तीय साक्षरता हेतु शिविर का आयोजन वार्ड क्र. 11 में आयोजित हुआ शिविर भोपाल(ईएमएस)। भारत सरकार द्वारा वित्तीय समावेशन की सुदृ़ढ़ता के साथ डिजिटल प्रक्रिया को बढ़ावा देते हुए पथ विक्रेताओं व उनके परिवारों के सामाजिक, आर्थिक उत्थान सुनिश्चित करने एवं इसके प्रभाव को व्यापक बनाने के लिए पी.एम.स्वनिधि योजना का पुनर्गठन किया गया है और पुनर्गठित योजना अंतर्गत ऋण सीमा में वृद्धि की गई है। पुनर्गठित योजना में शहरी असंगठित कामगार पोर्टल पर नवीन पथ विक्रेताओं के पंजीयन एवं पथ विक्रेताओं को वित्तीय साक्षरता हेतु निगम द्वारा वार्ड,जोन स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन द्वारा शहरी असंगठित कामगार पोर्टल पर नवीन पथ विक्रेताओं के पंजीयन एवं पथ विक्रेताओं को वित्तीय साक्षरता के साथ पुनर्गठित पी.एम.स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण सीमा वृद्धि आदि की व्यापक पैमाने पर जानकारी उपलब्ध कराने हेतु वार्ड,जोन स्तर पर शिविरों का आयोजन करने के निर्देशों के परिपालन में निगम की एन.यू.एल.एम शाखा द्वारा शुक्रवार को जोन क्र. 03 के अंतर्गत वार्ड क्र. 11 में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में नवीन पथ विक्रेताओं का पंजीयन किया गया तथा बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के समन्वय से पथ विक्रेताओं को वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण भी दिया गया। शिविर में बैंक ऑफ इंडिया के मनोज जैन, नगर निगम के सामुदायिक संगठक राजकुमार चैहान, देवेन्द्र नायक एवं सुश्री रूपाली बघेल आदि उपस्थित थे। पी.एम.स्वनिधि योजना के अंतर्गत पथ विक्रेताओं को ऋण सीमा में वृद्धि की गई है और क्रेडिट गायरंटी समर्थन के साथ 03 चरणों में 15 हजार, 25 हजार एवं 50 हजार रूपये तक के ऋण पथ विक्रेताओं के बैंकों के माध्यम से प्रदाय कराए जायेंगे। हरि प्रसाद पाल / 31 अक्टूबर, 2025