01-Nov-2025
...


कोरबा (ईएमएस) 20 सितंबर को लोक उद्यम चयन बोर्ड ने सीआईएल के चेयरमैन पद के लिए एनसीएल के सीएमडी बी. साईराम के नाम की अनुशंसा की है। कोयला मंत्रालय के एडीशनल सेक्रेटरी सनोज कुमार झा को कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संदर्भ में कोयला मंत्रालय ने पत्र जारी किया हैं। सनोज कुमार झा एक नवंबर को सीआईएल चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करेंगे। वर्तमान चेयरमैन पीएम प्रसाद का 31 अक्टूबर का अंतिम कार्य दिवस है। श्री झा 1997 बैच सिक्किम कैडर के आईएएस हैं। श्री झा बीसीसीएल में सरकार के नामित निदेशक भी हैं। वे एक नवंबर को कोल इंडिया के 30वे और 10वें प्रभारी चेयरमैन के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने बी. साईराम की नियुक्ति का पत्र जारी नहीं किया है। इस कारण कोयला मंत्रालय के एडीशनल सेक्रेटरी सनोज कुमार झा को सीआईएल चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 01 नवंबर / मित्तल