31-Oct-2025
...


:: छात्रों ने चौराहों पर दी सेवा, वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए किया प्रेरित :: इंदौर (ईएमएस)। शहर में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा संचालित ट्रैफिक प्रहरी अभियान निरंतर गति पकड़ रहा है। इस अभिनव पहल से कई जिम्मेदार नागरिक जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में इंटलेक्ट हाइट्स एकेडमी, देवास नाका (लसूड़िया मोरी) के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों और स्टाफ ने अभियान से जुड़कर सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों को जाना। छात्रों ने चौराहों पर सेवा भी दी और तख्ती, बैनर व पोस्टर के माध्यम से जागरूकता फैलाई। छात्रों ने यातायात संचालन में सेवा देते हुए वाहन चालकों से संवाद भी किया। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की, जिस पर चालकों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। छात्रों ने जेब्रा क्रॉसिंग पर पैदल चलकर सांकेतिक संदेश दिया कि यह पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित क्रॉसिंग है, कृपया इस पर वाहन खड़े न रखें। स्कूल प्रबंधन से एकेडमी प्रिंसिपल सुशा नायर, प्रशांत सिंह पाल, और अनुश्री सिंह ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया। इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे भी ट्रैफिक प्रहरी अभियान से जुड़कर सड़क सुरक्षा के इस अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। प्रकाश/31 अक्टूबर 2025