क्षेत्रीय
31-Oct-2025


हाथरस (ईएमएस)। नगर की सामाजिक साहित्यिक संस्था साहित्यानंद द्वारा आयोजित कवि चौपाल में देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल और भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी को काव्यपाठ के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरपाल सिंह वीर ने की। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी और एकता में सरदार पटेल तथा इंदिरा गांधी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के बाद पप्पू टेलर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और गुरु महिमा पर रचना सुनाई बिना गुरु इस जगत में मिलता कोई ज्ञान नहीं, प्रथम गुरु हैं मात पिता देते उन पर ध्यान नहीं।कवि शैलेश अवस्थी ने प्रस्तुत किया जब तक चांद गगन में सूरज रोशन करे जहान, बल्लभ भाई पटेल का सदा रहेगा नाम।विष्णु शर्मा ‘बैंक वाले’ ने हास्य रचना सुनाई गोल मोल खड़ुआ सी, रसभरे लडुआ सी मेरी घरवारी है।राम निवास उपाध्याय ने कहा गांधी जी के शिष्य थे नेहरू और पटेल, दोनों ने मिलकर दिया राजनीति का खेल।व्यंग्यकार वीरेंद्र जैन ‘नारद’ ने जीवन की नश्वरता पर कहा यह दुनिया एक सराय है, यहां सब आते हैं, कुछ दिन रहकर साथ बिछड़ जाते हैं। कार्यक्रम का संचालन मुरारीलाल शर्मा ‘मधुर’ ने करते हुए हास्य-व्यंग्य रचना सुनाई ऊंची गर्दन पाय के ऊंट गयौ बगुदाय, देखो पर्वत सामने गयौ सनाकौ खाय।कार्यक्रम के अंत में आयोजक मंडल ने सभी कवियों का आभार व्यक्त किया और कवि चौपाल का समापन किया। ईएमएस / 31/10/2025