:: बालक वर्ग में प्रदेश के अबू बकर और सारंग अग्रवाल को निराशा :: इंदौर (ईएमएस)। यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में आज अंडर-17 और अंडर-15 आयु वर्ग के क्वालिफिकेशन दौर के मुकाबले खेले गए। मध्य प्रदेश की खिलाड़ी हिया पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुख्य दौर (मेन ड्रॉ) में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। अंडर-17 बालिका वर्ग के पात्रता दौर में हिया पटेल ने अपने सभी मुकाबले जीतकर अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने सुहानी अग्रवाल (उत्तर प्रदेश) को 3-0 से और ओईशानी दास (बंगाल) को 3-1 से पराजित कर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया। हिया पटेल के साथ ही, अद्विका अग्रवाल ने भी सोम्या सिंह (उत्तर प्रदेश) को 3-0 से हराकर जीत दर्ज की। हालांकि, श्रावणी पटवर्धन और परमी नागदेव जैसी कुछ अन्य स्थानीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। :: बालक वर्ग में निराशा :: इसके विपरीत, बालक वर्ग में प्रदेश के खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी। अंडर-17 वर्ग में म.प्र. के अबू बकर को महाराष्ट्र के नील नवरस ने 3-1 से पराजित किया, जबकि सारंग अग्रवाल को तमिलनाडु के टी. एल. गांधी ने 3-0 से शिकस्त देकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया। इस बीच, मृदुल जोशी ने अपने मुकाबले में रुद्र मिश्रा (उत्तर प्रदेश) को 3-0 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई, लेकिन अंडर-15 वर्ग के मृदुल पुरोहित सहित कई अन्य स्थानीय खिलाड़ी शुरुआती दौर में ही बाहर हो गए। अन्य मुकाबलों में, उत्तर प्रदेश के सार्थक सिंह, बंगाल के पी. रॉय और तमिलनाडु के मर्तुजा मोहम्मद भी अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में पहुँच गए। इस प्रकार, चैंपियनशिप के क्वालिफिकेशन दौर में हिया पटेल मध्य प्रदेश की प्रमुख सफलता बनकर उभरी हैं। प्रकाश/31 अक्टूबर 2025