नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत को सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने अपने अगले बड़े मिशन का केंद्र बना लिया है। सुजुकी कंपनी ने घोषणा की है कि वह आने वाले 5 से 6 सालों में 8 नई एसयूवी भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इसका उद्देश्य भारत में अपना खोया हुआ 50 प्रतिशत मार्केट शेयर फिर से हासिल करना है, जिसे हाल के वर्षों में टाटा, महिंद्रा और हुंडई जैसी कंपनियों ने चुनौती दी है। टोक्यो में हुए जापान मोबिलिटी शो 2025 के दौरान सुजुकी के प्रेसिडेंट तोशिहिरो सुजुकी ने कहा कि भारत कंपनी के लिए सबसे अहम बाजार है। यहां ग्राहकों की बढ़ती एसयूवी डिमांड और विविधता कंपनी को फिर से मजबूत स्थिति में लाने का अवसर दे रही है। पहले जहां अल्टो और वैगनआर जैसे छोटे हैचबैक मॉडल्स सुजुकी की पहचान थे, वहीं अब भारतीय उपभोक्ता स्टाइलिश और दमदार एसयूवी की ओर रुख कर रहे हैं। कंपनी की नई रणनीति के तहत पेट्रोल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक तीनों तरह की एसयूवी लॉन्च की जाएंगी। इनमें कुछ मॉडल मारुति सुजुकी के तहत बेचे जाएंगे। इनमें नई जेनरेशन ग्रैंड विटारा ईवी, जिम्नी का बड़ा वर्जन, कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी और 7-सीटर एसयूवी जैसे मॉडल शामिल हो सकते हैं। सुजुकी इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी जोर दे रही है। कंपनी का पहला बड़ा इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट मारुति ईवीएक्स 2025 के अंत तक लॉन्च होगा। इसके बाद और भी ईवी एसयूवी भारतीय बाजार में आएंगी, ताकि टाटा नेक्सन ईवी और हुंडई क्रेटा ईवी जैसी गाड़ियों को टक्कर दी जा सके। कभी मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर भारत में 50 प्रतिशत से अधिक था, लेकिन अब यह घटकर करीब 41-42 प्रतिशत रह गया है। सुदामा/ईएमएस 01नवंबर 2025