व्यापार
01-Nov-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। होंडा कंपनी ने जापान मोबिलिटी शो 2025 में अपने नए सुपर-वन प्रोटोटाइप से पर्दा उठाया है, जो 2025 के गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में दिखाए गए सुपर ईवी कॉन्सेप्ट पर आधारित है। होंडा ने हाल ही में अपनी जीरो अल्फा इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट दिखाने के बाद इस नई इलेक्ट्रिक हैचबैक को पेश किया है। डिजाइन में कुछ समानता जरूर है, लेकिन सुपर-वन को प्रोडक्शन के करीब का मॉडल माना जा रहा है। यह एक कॉम्पैक्ट टॉल बॉय केई कार है, जिसकी लंबाई 3.4 मीटर से कम रखी गई है ताकि यह जापानी केई कार स्पेसिफिकेशन्स में फिट हो सके। इसके बावजूद इसमें 5-डोर लेआउट दिया गया है, जो इसे काफी प्रैक्टिकल बनाता है। कार का चौड़ा बेस और बाहर की ओर निकले फ्लेयर्ड व्हील्स इसे एक स्थिर और मजेदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस देते हैं। डिजाइन की बात करें तो सुपर-वन का लुक स्क्वेयरिश सिल्हूट में है, जिसमें फ्लैट क्लैमशेल बोनट, सर्कुलर एलईडी हेडलाइट्स और ब्लैक स्ट्रिप से जुड़ा फेशिया शामिल है। हेडलाइट्स में सर्कुलर डीआरएलएस के तीन एलिमेंट हैं, जबकि बंपर पर बड़ा एयर इनटेक और दोनों ओर वर्टिकल स्लैट्स इसे एयरोडायनामिक अपील देते हैं। ग्लास टेलगेट कुछ हद तक होंडा ब्रियो की याद दिलाता है। कार में 8-स्पोक एलॉय व्हील्स, बड़ी विंडो, ब्लैक पेंट की फ्लैट छत और पारंपरिक डोर हैंडल दिए गए हैं। पीछे की ओर स्मोक्ड एलईडी टेललाइट्स, होंडा लेटरिंग और शार्क-फिन एंटीना इसकी आधुनिकता बढ़ाते हैं। खास बात यह है कि इसमें पारंपरिक होंडा लोगो का इस्तेमाल किया गया है, जबकि कंपनी की नई जीरो सीरीज में भविष्यवादी लोगो अपनाया गया है। सुदामा/ईएमएस 01नवंबर 2025