नई दिल्ली (ईएमएस)। अगले वित्तीय वर्ष में टीवीएस मोटर कंपनी चार नई मोटरसाइकिलें लॉन्च करने की तैयारी में है। भारतीय बाजार में इस लॉन्च के साथ ही नॉर्टन पहली बार एंट्री करेगी। यह कदम टीवीएस मोटर की प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है। नॉर्टन मोटरसाइकिल्स वर्तमान में ट्रांसफॉर्मेशन के दौर से गुजर रही है और उसकी नई पीढ़ी की बाइक्स 2025 के ईआईसीएमए शो में इटली में प्रदर्शित की जाएंगी। इनमें सबसे प्रमुख मॉडल वी 4 सुपरबाइक का नया वर्जन होगा, जो मैनक्स और मैनक्स आर वैरिएंट्स में आएगा। इसके अलावा कंपनी “एटलस” नाम की मिडिल-वेट कैटेगरी की एडवेंचर मोटरसाइकिल भी पेश करेगी। सभी नई बाइक्स का उत्पादन नॉर्टन की ब्रिटेन स्थित सोलीहुल फैक्ट्री में किया जाएगा, जिसे अब बड़े पैमाने पर अपग्रेड किया जा रहा है। टीवीएस मोटर ने 2020 में नॉर्टन को लगभग 150 करोड़ रुपये में खरीदा था और अब इसके विकास के लिए करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। टीवीएस नॉर्टन के तहत नई 450सीसी ट्विन-सिलेंडर मोटरसाइकिल लाने की योजना बना रही है, जिससे यह ब्रांड आम बाइक प्रेमियों तक पहुंच सके। इसके अलावा, एक हाई-वॉल्यूम सिंगल-सिलेंडर मॉडल पर भी काम चल रहा है। शुरुआती चरण में नॉर्टन कमांडो 961, वी4सीआर और वी4एसवी जैसी बाइक्स भारत में उतारी जा सकती हैं, जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये से शुरू होगी।कंपनी अप्रैल 2026 से नॉर्टन को भारत में पेश करेगी और इसके लिए अलग प्रीमियम डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क तैयार कर रही है। इन डीलरशिप्स पर नॉर्टन के साथ कुछ हाई-एंड टीवीएस मोटरसाइकिलें भी बेची जाएंगी। सुदामा/ईएमएस 01नवंबर 2025