व्यापार
02-Nov-2025


3 महीने में 76,575 करोड़ की बिकवाली के बाद अब खरीदार बने मुंबई (ईएमएस) । भारतीय शेयर बाजार में फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स ने अक्टूबर में 14,610 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इससे पहले विदेशी निवेशकों ने लगातार तीन महीने तक बाजार से पैसा निकाला था। रिपोट्र्स के मुताबिक, भारत की मजबूत इकोनॉमी और ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव बदलाव की वजह से विदेशी निवेशकों ने खरीदारी शुरू की है। विदेशी निवेशकों ने सितंबर में 23,885 करोड़, अगस्त में 34,990 करोड़ और जुलाई में 17,700 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे थे। यानी बीते तीन महीने में विदेशी निवेशकों ने टोटल 76,575 करोड़ रुपए निकाले थे। लेकिन अब सेंटीमेंट पलट गया है। डिपॉजिटरी के डेटा से ये साफ है कि ग्लोबल निवेशक फिर भारत पर भरोसा करने लगे हैं। शुक्रवार को 6,728 करोड़ के शेयर्स बेचे वहीं बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स सेलर्स और डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स नेट बायर्स बने रहे। एनएसई के डेटा के अनुसार, 17 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों ने 6,728 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 6,889 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे हैं। ट्रेडिंग सेशन के दौरान, विदेशी निवेशकों ने 17,659 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे और 10,769 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 11,096 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे और 17,824 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे। विनोद / 02 नवम्बर 25