नई दिल्ली (ईएमएस)। वित्त प्रौद्योगिकी कंपनी पाइन लैब्स ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 210-221 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि उसका 3,900 करोड़ रुपये का आईपीओ सात नवंबर को सार्वजनिक अभिदान के लिए खुलेगा और 11 नवंबर को संपन्न होगा। बड़े निवेशक छह नवंबर को बोली लगा पाएंगे। आईपीओ 2,080 करोड़ रुपये के नए शेयर और 8.23 करोड़ से अधिक शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। कंपनी की योजना नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग ऋण चुकाने, आईटी परिसंपत्तियों में निवेश, क्लाउड बुनियादी ढांचे पर व्यय, प्रौद्योगिकी विकास पहल और ‘डिजिटल चेकआउट पॉइंट्स’ की खरीद के लिए करने की है। सतीश मोरे/03नवंबर ---