भोपाल /खंडवा (ईएमएस) । मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पैठियां गांव के मदरसे से इमाम जुबेर अंसारी के कमरे से लगभग 20 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं। जुबेर अंसारी के बैग में 500-500 रुपए के नकली नोट के बंडल थे। पुलिस ने नोटों की गिनती की तो 19 लाख 78 हजार रुपए के नकली नोट निकले। मामले का खुलासा तब हुआ जब मालेगांव पुलिस ने जुबेर और उसके साथी नजीम अकम अयूब अंसारी को 10 लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया । जावर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने मीडिया रिपोर्ट्स में देखा कि दो में से एक आरोपी तो पैठियां गांव की मस्जिद का इमाम जुबेर है। उसने जावर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस पैठियां गांव पहुंची और वहां लोगों से पूछताछ की। मालेगांव पुलिस की सूचना के बाद खंडवा पुलिस ने मदरसे पर छापा मारा और मस्जिद के इमाम जुबेर को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस का मानना है कि यह सिर्फ एक मामला नहीं, बल्कि नकली नोट तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क हो सकता है। आरोपी एमपी के बुरहानपुर जिले के रहने वाले हैं और महाराष्ट्र की ओर नकली नोट ले जा रहे थे। अब पुलिस उनकी सप्लाई चेन और अन्य साथियों की पहचान कर रही है। मालेगांव पुलिस ने मुंबई-आगरा हाईवे पर होटल एवन के पास जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को दबोच लिया था। तलाशी में नकली नोटों के बंडल बरामद हुए। जांच के दौरान दोनों के पास से 500 रुपए मूल्य के 2000 के नकली नोट (कुल 10 लाख रुपए), दो मोबाइल हैंडसेट और IMPEX कंपनी का एक चॉकलेट रंग का बैग सहित कुल 10 लाख 20 हजार रुपए मूल्य का माल जब्त किया। नोटों की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वे पूरी तरह से नकली हैं। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 179, 180 और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर दोनों को 8 दिन की पुलिस कस्टडी में लिया है। जुनेद/02नवंबर2025