राज्य
02-Nov-2025


भोपाल (ईएमएस) । पुलिस द्वारा वारंटी एवं अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वारंटियो असामाजिक आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये स्थाई गिरफ्तारी वारंटी की तामीली सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये दिशानिर्देशो के पालन मे पुलिस उपायुक्त जोन-04 भोपाल श्रीमान मयूर खण्डेलवाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्रीमान मलकीत सिह व सहायक पुलिस आयुक्त आदित्यराज सिह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना बैरागढ भोपाल निरीक्षक अशोक कुमार गौतम द्वारा गठित पुलिस टीम के स्थाई वारंटी मंगल माहौर को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की। माननीय न्यायालयद्वारा 08 वर्ष पुराने मारपीट के प्रकरण मे फरार आरोपी मंगल माहौर के विरुद्ध स्थाई वारंटी मंगल माहौर पिता रामश्वरूप माहौर उम्र 19 वर्ष निवासी मुखविर द्वारा बताये स्थान पर मिला जो आरोपी को घेराबन्दी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसे न्यायालय पेश किया जाता है। निरीक्षक अशोक कुमार गौतम प्रआर. 2775 नवेन्द्र, प्रआर 2876 रामअवतार धाकड, प्रआर 2124 दीपक तोमर आर0 4710 निर्मल सिंह आर0 3257 अर्जुन सिह आर.3255 संतोष आर. 3504 सुमित कुमार की सराहनीय भूमिका रही। जुनेद/02नवंबर2025