राज्य
02-Nov-2025
...


:: सब्जी मंडी में डस्टबिन अनिवार्य, खाली प्लॉट पर बाउंड्री वॉल नहीं होने पर चालानी कार्रवाई :: इंदौर (ईएमएस)। नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने आज ज़ोन क्रमांक 07 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई, उद्यान विकास और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए। स्कीम नंबर 78 सब्जी मंडी में, आयुक्त ने दुकानों पर डस्टबिन अनिवार्य करने और कचरा पृथक्करण सुनिश्चित करने का आदेश दिया। महत्वपूर्ण कार्रवाई के तहत, आयुक्त ने आईडीए (IDA) और निजी खाली प्लॉटों पर तत्काल बाउंड्री वॉल बनाने को अनिवार्य किया। चेतावनी दी गई कि इसका पालन न करने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। पिंक सिटी उद्यान में सफाई के लिए फिक्स लेबर तैनात करने और जिम्मेदारी स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त ने नागरिकों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण का आदेश दिया और स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील की। प्रकाश/2 नवम्बर 2025