मुंबई (ईएमएस)। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बारामूला’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसने दर्शकों में गहरी उत्सुकता जगा दी है। अभिनेता मानव कौल की फिल्म के ट्रेलर को देखकर बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने भी अपनी प्रतिक्रिया साझा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “धुरंधर भाइयों अपनी आकर्षक कहानियों से पारंपरिक सीमाओं को तोड़ रहे हैं और नए जमाने के भारतीय सिनेमा की पहचान को नए सिरे से लिख रहे हैं। मैंने ‘बारामूला’ देखी है और मुझे जिमी भैया और आदित्य पर बहुत गर्व है। यह फिल्म बी62 स्टूडियो के बैनर तले बनी है और इसे देखने का इंतजार अब खत्म हो गया है।” यामी के इस संदेश ने फिल्म को लेकर दर्शकों की जिज्ञासा और बढ़ा दी है। फिल्म ‘बारामूला’ का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक आदित्य सुहास जंभाले ने किया है। फिल्म की कहानी यामी गौतम के पति और जाने-माने लेखक-निर्देशक आदित्य धर ने लिखी है, जिन्होंने पहले 2019 की सुपरहिट फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से निर्देशन की दुनिया में तहलका मचा दिया था। इस बार आदित्य ने अपनी कहानी के जरिए कश्मीर के सामाजिक और भावनात्मक पहलुओं को रोमांचक अंदाज में पेश करने की कोशिश की है। फिल्म का निर्माण लोकेश धर, ज्योति देशपांडे और आदित्य धर ने संयुक्त रूप से किया है। इसमें सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर का संयोजन रहस्य को और गहराई देता है। मानव कौल के तीखे संवाद और गहन अभिनय ने ट्रेलर को दमदार बना दिया है, जिससे दर्शकों को फिल्म के प्रति और अधिक आकर्षण महसूस हो रहा है। ‘बारामूला’ 7 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म न केवल एक रोमांचक थ्रिलर के रूप में बल्कि भारतीय सिनेमा में नई कहानी कहने की शैली के रूप में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है। दर्शकों को उम्मीद है कि यह फिल्म रहस्य और भावना का एक अनोखा संगम साबित होगी। बता दें कि रहस्य और रोमांच से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर में कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित एक गंभीर कहानी दिखाई गई है, जहां बच्चों के अचानक गायब होने की घटनाओं की जांच करते हुए मानव कौल का किरदार नजर आता है। ट्रेलर में कश्मीर की खूबसूरत वादियों के बीच फैले सन्नाटे और रहस्य ने इसे और प्रभावशाली बना दिया है। सुदामा/ईएमएस 03 नवंबर 2025