अंतर्राष्ट्रीय
03-Nov-2025


माले (ईएमएस)। मालदीव में 2007 के बाद जन्मी पीढ़ी को देश में सिगरेट या तंबाकू उत्पाद खरीदने, बेचने या पीने की अनुमति नहीं होगी। इस तरह मालदीव दुनिया का पहला देश बन गया है, जिसने पूरे देश में इस तरह का कानून लागू किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्झू की ओर से इस साल की शुरुआत में प्रस्तावित यह नीति 1 नवंबर से लागू हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य जनस्वास्थ्य की रक्षा करना और तंबाकू-मुक्त पीढ़ी तैयार करना है। नए नियम के तहत साल 2007 के बाद जन्मे किसी भी व्यक्ति को तंबाकू उत्पाद खरीदने, इस्तेमाल करने या बेचने की अनुमति नहीं होगी। दुकानदारों को किसी भी बिक्री से पहले खरीदार की उम्र की जांच करना जरूरी होगा। यह प्रतिबंध केवल स्थानीय लोगों पर ही नहीं, बल्कि घूमने आने वाले लोगों पर भी लागू होगा। मालदीव के 1,191 आइलैंड्स में फैले सैलानियों के स्वर्ग में अब धूम्रपान पर सख्त रोक होगी। इसके अलावा, मालदीव सरकार ने ई-सिगरेट और वेपिंग डिवाइस के आयात, बिक्री, वितरण, रखने और इस्तेमाल पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है, चाहे व्यक्ति किसी भी उम्र का क्यों न हो। इस कानून के मुताबिक किसी भी नाबालिग को तंबाकू बेचने पर 50,000 रूफिया (करीब 3,200 डॉलर) का जुर्माना लगेगा, जबकि वेपिंग करते पकड़े जाने पर 5,000 रूफिया (लगभग 320 डॉलर) का जुर्माना लगेगा। भारतीय मुद्रा में ये कीमत 28000 रुपये से लेकर 2.84 लाख रुपये तक होगी। बता दें कि स्मोकिंग यूरोपीय देशों में भी बड़ी समस्या है। ब्रिटेन में भी ऐसा ही कानून विचाराधीन है, जबकि न्यूजीलैंड, जिसने सबसे पहले यह नीति लागू की थी लेकिन नवंबर 2023 में कानून को वापस ले लिया था। आशीष/ईएमएस 03 नवंबर 2025