अंतर्राष्ट्रीय
03-Nov-2025
...


-सैकड़ों लोग मारे जाने और कई घरों और इमारतों के गिरने की आशंका काबुल,(ईएमएस)। अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में सोमवार तड़के भूकंप के तेज झटके आए। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक 6.3 तीव्रता का यह शक्तिशाली भूकंप मजार-ए-शरीफ शहर और खुल्म कस्बे के पास, जमीन के करीब 28 किलोमीटर नीचे आया। स्थानीय समयानुसार यह भूकंप रविवार-सोमवार रात करीब 1 बजे महसूस किया गया, जिसने पूरे बाल्ख प्रांत और उसके आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर आ गए। मजार-ए-शरीफ, जो उत्तरी अफगानिस्तान का एक प्रमुख और घनी आबादी वाला शहर है, भूकंप के केंद्र से ज्यादा दूर नहीं था। यूएसजीएस के मुताबिक इस झटके से भारी जनहानि की आशंका है। अभी तक 7 लोग मारे गए हैं और 150 से ज्यादा घायल हुए हैं। शुरुआती अनुमान बताते हैं कि सैकड़ों लोग मारे जा सकते हैं या घायल हो सकते हैं। कई घरों और इमारतों के गिरने की आशंका जताई गई है। इस भूकंप के झटके दिल्ली तक महसूस किए गए। सुबह 2 बजे के करीब यहां झटका लगा, जिस कारण देर रात लोगों में दहशत फैल गई। अफगानिस्तान की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि ‘देश के कई प्रांत एक बार फिर से रात करीब 1 बजे के आसपास तेज़ भूकंप से हिल गया। झटके न सिर्फ अफगानिस्तान तक सीमित रहे, बल्कि ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए। चारों पड़ोसी देशों में लोग घरों से बाहर निकल आए और कुछ इलाकों में बिजली भी चली गई। यूएसजीएस के ‘पेगर सिस्टम’ ने इस भूकंप के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है यानी जनहानि और आर्थिक नुकसान दोनों की संभावना ज्यादा है। संस्था ने कहा है कि ‘महत्वपूर्ण क्षति और बड़ी संख्या में हताहतों की संभावना है, यह एक क्षेत्रीय आपदा साबित हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मजार-ए-शरीफ की निवासी जो एक पूर्व शिक्षिका हैं, उन्होंने बताया कि वह और उनका परिवार डर के मारे जाग गए। बच्चे रोते हुए नीचे भागे। उनकी जिंदगी में उन्होंने इतना तेज भूकंप पहले कभी नहीं महसूस किया था। उनके घर की दीवारों में दरारें आ गईं और कई खिड़कियों के शीशे टूट गए। उन्होंने कहा कि शुक्र है कि उनका घर कंक्रीट का बना है, लेकिन वह सोचती हैं कि शहर के बाहरी इलाकों में बने मिट्टी के घर शायद इस झटके में टिक नहीं पाए होंगे। गौरतलब है कि अफगानिस्तान पिछले कुछ महीनों से लगातार भूकंपीय गतिविधियों की चपेट में है। अगस्त में आए 6.0 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 800 लोग मारे गए थे और करीब 2,800 घायल हुए थे। अक्टूबर 2023 में भी पश्चिमी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। सिराज/ईएमएस 02नवंबर25