व्यापार
03-Nov-2025
...


- सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 83,800 पर, निफ्टी भी फिसले मुंबई (ईएमएस)। वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले खराब संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ने ‎गिरावट के साथ शुरुआत की। ग्लोबल संकेतों के मिले-जुले रुख के बीच निवेशक सतर्क दिखे। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 103.61 अंक गिरकर 83,835.10 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी ने 25.25 अंक की गिरावट के साथ 25,696.85 पर कारोबार कर रहा था। वहीं शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 465.75 अंक गिरकर 83,938.71 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 155.75 अंक गिरकर 25,722.10 पर आ गया। किंग और आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव अधिक देखने को मिला, जिससे बाजार पर बुरा असर पड़ा। सेक्टोरल इंडेक्सों का प्रदर्शन मिला-जुला देखने को मिल रहा है। कुछ सेक्टरों ने हल्की तेजी के साथ शुरुआत की, जबकि कई सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे बड़ा गेनर रहा, जिसमें 0.62 प्रतिशत की मजबूती आई। सरकारी बैंकों में खरीदारी का रुझान देखने को मिला, जिससे इस सेक्टर ने बाजार को थोड़ा सहारा दिया। वहीं निफ्टी मेटल इंडेक्स में भी 0.30 प्रतिशत की बढ़त रही, जबकि ऑटो सेक्टर में 0.15 प्रतिशत और रियल्टी इंडेक्स में 0.06 प्रतिशत की मामूली तेजी देखी गई। इसके अलावा, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए। दूसरी ओर, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 0.25 प्रतिशत की गिरावट रही, जो आज का सबसे कमजोर सेक्टर साबित हुआ। इसके अलावा, निफ्टी प्राइवेट बैंक, निफ्टी मीडिया, आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स भी गिरावट के साथ खुले। शुरुआती सत्र में ज्यादातर दिग्गज शेयर लाल निशान में रहे। मारुति सुजुकी में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई, जो 2.85 प्रतिशत टूटकर 15,730.50 पर आ गई। इसके अलावा ईटरनल, बीईएल, टाइटन, आईटीसी, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक और बजाज फिनसर्व में भी कमजोरी दिखी। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, पावरग्रिड और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे हैवीवेट शेयर भी मामूली गिरावट में कारोबार कर रहे थे। वहीं कुछ शेयरों में हल्की बढ़त दिखी। महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे ज्यादा 1.88 प्रतिशत की तेजी रही। एसबीआई और टाटा मोटर्स भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार 31 अक्टूबर को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अमेजन के अच्छे तिमाही नतीजे और कंपनी के बेहतर भविष्य के अनुमान से बाजार को मजबूती मिली। हालांकि, अमेरिकी केंद्रीय बैंक (फेडरल रिजर्व) की ब्याज दरों को लेकर निवेशकों में थोड़ी सावधानी बनी रही। एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.26 फीसदी की बढ़त हुई, नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 0.61 फीसदी ऊपर बंद हुआ और डॉव जोन्स इंडेक्स ने भी दिन का अंत उछाल के साथ किया। कुल मिलाकर, अमेरिकी बाजार का मूड शुक्रवार को उत्साहपूर्ण रहा। सतीश मोरे/03नवंबर ---