मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को हल्की तेजी के साथ बंद हुआ । सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही मुनाफावसूली हावी रहने से बाजार एक सीमित दायरे में ही रहा। अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम होने के कारण भी भारतीय बाजार पर दबाव पड़ा है। दिन के अंत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 39.78 अंक की हल्की बढ़त के साथ ही 83,978.49 और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 41.25 अंक ऊपर आकर 25,763.35 पर बंद हुआ। आज लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 461.50 अंक की हल्की बढ़त के साथ ही 60,287.40 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 132.60 अंक की मामुली बढ़त के साथ 18,513.40 पर था। वहीं सेक्टोरल आधार पर वाहन, पीएसयू बैंक, वित्तीय सेवा , दवा, मेटल, रियल्टी, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और कमोडिटीज इंडेक्स में तेजी रही। आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में आज टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, एसबीआई, भारती एयरटेल, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, ट्रेंट, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर उछले जबकि आईटीसी, टीसीएस, एलएंडटी, बीईएल, टाइटन, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एचयूएल के शेयर गिरावट पर बंद हुए1 इससे पहले आज सुबह बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। सेंसेक्स 103.61 अंक गिरकर 83,835.10 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी ने 25.25 अंक की गिरावट के साथ 25,696.85 पर कारोबार कर रहा था। वहीं पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार 31 अक्टूबर को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अमेजन के अच्छे तिमाही नतीजे और कंपनी के बेहतर भविष्य के अनुमान से बाजार को मजबूती मिली। हालांकि, अमेरिकी केंद्रीय बैंक (फेडरल रिजर्व) की ब्याज दरों को लेकर निवेशकों में थोड़ी सावधानी बनी रही। एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.26 फीसदी की बढ़त हुई, नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 0.61 फीसदी ऊपर बंद हुआ और डॉव जोन्स इंडेक्स ने भी दिन का अंत उछाल के साथ किया। कुल मिलाकर, अमेरिकी बाजार में उत्साह रहा। गिरजा/ईएमएस 03 नवंबर 2025