सियोल (ईएमएस)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग को शाओमी स्मार्टफोन के दो सेट गिफ्ट किए। यह गिफ्ट एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) सम्मेलन के बाद शी जिनपिंग की दक्षिण कोरिया में स्टेट विजिट के दौरान हुई द्विपक्षीय मुलाकात में दिया गया। यह मुलाकात दक्षिण कोरिया का शहर ग्योंगजू में हुई। शाओमी फोन उस देश में गिफ्ट किया गया जहाँ सैमसंग की शुरुआत हुई। इस तोहफे को चीन की टेक्नोलॉजी क्षमता और आत्मविश्वास को दिखाने वाला कदम माना गया। इसके बाद जब राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने फोन उठाकर इसकी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी कैसी है? पूछा, तब जबाव में जिनपिंग ने मज़ाकिया लहजे में जवाब दिया, आप खुद चेक कर लें कि कहीं बैकडोर नहीं है! एक गुप्त रास्ता या सॉफ्टवेयर फीचर जो सिक्योरिटी को तोड़कर फोन की जासूसी करने देता है। इस टिप्पणी पर दोनों नेता और अधिकारी ज़ोर से हंस पड़े और तालियां बजाईं। यह मज़ाक उस आया जब चीन और अमेरिका के बीच तकनीकी प्रतिस्पर्धा चरम पर है और जासूसी का खतरा बढ़ गया है। वहीं ली जे म्युंग द्वारा प्राचीन कोरियाई बोर्ड गेम गो (गो) के लिए एक बेहतरीन लकड़ी का बोर्ड उपहार में दिया। वहीं कोरिया की मशहूर मदर-ऑफ-पर्ल इनले ट्रे। एक अधिकारी ने बताया कि फोन के डिस्प्ले दक्षिण कोरिया में बने हैं, जिस पर दोनों नेताओं ने कहा कि अब यह असली टेक सहयोग है। यह मुलाकात शी जिनपिंग की 11 साल बाद दक्षिण कोरिया की पहली यात्रा थी। आशीष दुबे / 03 नवबंर 2025