अंतर्राष्ट्रीय
04-Nov-2025


न्यूयार्क,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप केवल दूसरे देशों को नहीं धमकाते बल्कि अपने नागरिकों को भी धमकाने में कसर नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने न्यूयार्क के लोगों को धमकाते हुए कहा कि उनका विरोधी मेयर का चुनाव जीता फंड बंद कर देंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर बने, तो केंद्र सरकार शहर को फंड देना बंद कर सकती है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा– अगर कम्युनिस्ट उम्मीदवार जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुने जाते हैं, तो मैं कानूनी तौर पर जरूरी न्यूनतम फंडिंग के अलावा कोई आर्थिक मदद नहीं दूंगा।उन्होंने आगे कहा कि एक कम्युनिस्ट के हाथ में यह शहर बच नहीं सकता, बल्कि पूरी तरह तबाह हो जाएगा। ट्रंप लंबे समय से ममदानी के आलोचक रहे हैं। जून में जब अमेरिकी मुस्लिम नेता ममदानी ने मेयर पद की प्राइमरी जीती थी, तब से ही ट्रंप उन पर लगातार हमलावर हैं। इस बार उन्होंने फिर से कहा- ‘ममदानी एक पूरी तरह नाकाम शख्स हैं, जिनकी सोच हजार साल से विफल साबित हुई है। अगर वह जीते, तो न्यूयॉर्क ‘पूर्ण एवं समग्र आर्थिक एवं सामाजिक आपदा’ बन जाएगा।ट्रंप ने न सिर्फ ममदानी को निशाना बनाया बल्कि मतदाताओं से एंड्रयू कुओमो के समर्थन में वोट करने की अपील भी की। उन्होंने लिखा – चाहे आप कुओमो को पसंद करें या नहीं, आपके पास और कोई विकल्प नहीं है। आपको उन्हीं को वोट देना चाहिए और उम्मीद करनी चाहिए कि वह अच्छा काम करेंगे। ममदानी ऐसा नहीं कर सकते। एंड्रयू कुओमो 2011 से 2021 तक न्यूयॉर्क के गवर्नर रहे। 2021 में यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते पद छोड़ चुके हैं। वह ममदानी से प्राइमरी हारने के बाद बतौर स्वतंत्र उम्मीदवार फिर से चुनाव मैदान में हैं। ट्रंप ने अपने बयान में यह भी कहा कि ‘मैं एक ऐसे डेमोक्रेट को जीतते देखना पसंद करूंगा, जिसने सफलता का रिकॉर्ड बनाया हो, बजाय उस कम्युनिस्ट के जो सिर्फ असफल रहा है। न्यूयॉर्क का यह मेयर चुनाव अब सिर्फ स्थानीय मुद्दा नहीं रह गया है। यह अमेरिकी राजनीति में विचारधाराओं की बड़ी जंग बन चुका है। वीरेंद्र/ईएमएस/04नवंबर2025 -----------------------------------