राज्य
03-Nov-2025


भोपाल (ईएमएस) । शहर में आगामी नव वर्ष उत्सव को दृष्टिगत रखते असमाजिक/अपराधिक तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए स्थाई/गिरफ्तारी वारंटो की तामीली सुनिश्चित करने वरिष्ठ अधिकारियों दारा दिए गए निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन - 01भोपाल । आशुतोष गुप्ता , अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे व सहायक पुलिस आयुक्त उमेश कुमार तिवारी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना हबीबगंज संजीव चौकसे द्वारा गठित पुलिस टीम ने स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी मोहन विश्वकर्मा पिता किशोरी लाल की गिरफ्तारी करने में सफलता अर्जित की हैं। आगामी त्यौहारो को शांति पूर्ण ढंग से संपादित कराने असमाजिक/ अपराधिक तत्वो पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए स्थाई/गिरफ्तारी वारंटो की तामीली हेतु मुखबिर तंत्र विकसित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप #स्थाई वारंटी# @ मोहन विश्वकर्मा पिता किशोरी लाल विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी टीकमगढ़ मध्य प्रदेश हाल इंदिरा नगर मल्टी शाहपुरा भोपाल@ की सूचना पर पुलिस टीम रवाना की गई आरोपी वारंटी के मुताबिक सूचना बताये स्थान मे मिलने पर आरोपी वारंटी को हिकमत अमली से पुलिस अभिरक्षा मे लेकर माननीय न्यायालय पेश किया गया । आर टी क्र-2175 /13 अप क्र - 192/2013 धारा 294 ,323, 506,34आईपीसी. मे स्थाई वारण्ट मे जारी किया गया है।   थाना प्रभारी,निरीक्षक संजीव चौकसे , उप निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी, आरक्षक रामकुमार जाट, आरक्षक संजीव ऊईके की सराहनीय भूमिका रही है । जुनेद/03नवंबर2025