राज्य
03-Nov-2025


भोपाल (ईएमएस) । शहर में मारपीट ,धोखाधङी तथा जिला बदर अपराधो पर नियंत्रण करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल । हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा भोपाल पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल । अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस उपायुक्त जोन - 03 भोपाल । अभिनव चौकसे द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । जिसके तारतम्य में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 ।मति शालिनी दीक्षित व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली । चन्द्रशेखर पाण्डेय के निर्देशन मे थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक काशीराम कुशवाह ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए जिला बदर के ईनामी फरारी आरोपी जीशान रहमान पिता हिफ्जुर रहमान उम्र 30 साल निवासी म.नं. 04 गली नं. 05 कमनीग्राम मस्जिद के पास स्टेण्डर्ड डेयरी के पीछे थाना कोतवाली भोपाल आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की हैं। दिनांक 23.04.2025 को वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशो के पालन मे अनावेदक जीशान रहमान पिता हिफ्जुर रहमान उम्र 27 साल निवासी म.नं. 04 गली नं. 05 कमनीग्राम मस्जिद के पास स्टेण्डर्ड डेयरी के पीछे थाना कोतवाली भोपाल का जिला बदर का आदेश क्र. श्रीमान पु.आयु./जि.ब./26ए/24 भोपाल दिनांक 05/11/2024 के पालन में उक्त अनावेदक को दिनांक 05/11/24 को आगामी 12 माह की कालावधि के लिए प्रत्येक माह की 15 तारीख को थाना कोतवाली में उपस्थित होकर थाना प्रभारी को हाजरी देगा यदि अनावेदक के द्वारा अपनी उपस्थिति निर्धारित दिनांक को थाना प्रभारी कोतवाली के समक्ष देने में चूक करता है तो थाना प्रभारी कोतवाली भोपाल अनावेदक के विरूद्ध म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनिमय 1990 की धारा 14 के अंतर्गत कार्यवाही कर अवगत कराने हेतु लेख किा गया है उक्त आदेश के पालन मे अनावेदक जीशान रहमान को दिनांक 06/12/2024 को आरक्षक 2973 आजाद सिंह व्दारा अनावेदक को उक्त आदेश की एक प्रति देकर दूसरी प्रति पर प्राप्ती प्राप्त कर तामील कराया गया है जिसकी रिपोर्ट रोज.सान्हा क्रमांक 37/2024 दिनांक 06.11.2024 पर दर्ज की गयी है। बाद अनावेदक की पत्नि श्रीमति सुमैया रहमान पत्नि जीशान रहमान का स्वस्थय खराब होने की सूचना डाक के माध्यम से दिनांक 15.11.2024 की भेजी है जिसके पश्चात अनावेदक जीशान रहमान दिनांक 15/12/2024 ,15/01/2025 ,15/02/2025 ,15/03/2025 एवं दिनांक 15/04/2025 को उक्त आदेश के पालन मे थाना उपस्थित नही आया है नाही अनावेदक व्दारा कोई सूचना थाने पर भेजी है अनावेदक जीशान रहमान व्दारा जिला बदर आदेश क्र. श्रीमान पु.आयु./जि.ब./26ए/24 भोपाल दिनांक 05/11/2024 का उलघंन किया गया है जिस पर से अनावेदक जीशान रहमान का कृत्य धारा 14 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत दण्डनीय पाया जाने से अनावेदक जीशान के विरूध्द अपराध धारा 14 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दिनांक 05.11.24 से लगातार फरारशुदा आरोपी जिसके विरुध्द धारा 14 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत दिनांक 23.04.2025 से अपराध पंजीबध्द होकर विवेचना मे लिया गया था उक्त आरोपी उक्त दिनांक से ही लगातार स्थान बदल -बदल के भोपाल के अन्य क्षेत्रो मे फरार रहकर अपनी गतिविधियो को संचालित कर रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु उचित ईनाम की घोषणा होने पर पुलिस व्दारा इसके मिलने वाले हर संभावित स्थानो पर समय समय पर दबिस दी गयी जो हमेशा ही पुलिस के पहुचने के पूर्व ही रूपोस हो जाता था अत्याधिक दबाव देने एवं पुलिस की मुखबिर तंत्र से आज दिनांक 03.11.25 को आखिर मे फरारशुदा ईनामी आरोपी जीशान रहमान पिता हिफ्जुर रहमान उम्र 27 साल निवासी म.नं. 04 गली नं. 05 कमनीग्राम मस्जिद के पास स्टेण्डर्ड डेयरी के पीछे थाना कोतवाली भोपाल को गिरफ्तार थाना कोतवाली भोपाल सफलता को मिल चुकी है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है माननीय न्यायालय के व्दारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा कर जेल वारंट प्रदाय किये जाने से आरोपी को केन्द्रीय जेल भोपाल दाखिल कराया गया । गिरफ्तार आरोपी का नाम पता व आपराधिक रिकार्ड - जीशान रहमान पिता हिफ्जुर रहमान उम्र 27 साल निवासी म.नं. 04 गली नं. 05 कमनीग्राम मस्जिद के पास स्टेण्डर्ड डेयरी के पीछे थाना कोतवाली भोपाल अप क्र धारा थाना 1 अप क्र 288/25- धारा 294,506 भादवि कोतवाली भोपाल 2 अप क्र 53/17- धारा 294,323,427,308,506,34 भादवि कोतवाली भोपाल 3 अप क्र 54/17 – धारा 419,420,467,468,471,120(बी),506भादवि कोतवाली भोपाल 4 अप क्र 276/18 -धारा 294,323,506,34 भादवि कोतवाली भोपाल 5 अप क्र 366/22 धारा 294,323,506,34 भादवि जहांगीराबाद भोपाल 6 अप क्र 23/23 धारा 420 भादवि जहांगीराबाद भोपाल 7 अप क्र 336/23 धारा 294,506 भादवि ऐशबाग भोपाल 8 अप क्र 464/23 धारा 294,506 भादवि गौतम नगर भोपाल 9 अप क्र 149/24 धारा 294,506,507भादवि तलैया भोपाल 10 अप क्र 101/25 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम कोतवाली भोपाल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन आरोपी की गिरफ्तारी करने मे थाना प्रभारी निरीक्षक काशीराम कुशवाह,उनि. हेमंत पाटिल , सउनि राकेश गुर्जर, प्र.आर.580 विनोद यादव, आर. 351 चंदू रघुवंशी, आर.4732 लक्ष्मीकांत माहौर ,आर. 3839 विजय बहादूर,आर.4821 पुष्पेन्द्र प्रजापति , आर.2482अमित यादव की सराहनीय भूमिका रही है। जुनेद/03नवंबर2025