नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने महिला क्रिकेट टीम की विश्वकप जीत को क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है। अश्विन ने कहा कि यह जीत किसी भी अन्य विश्व कप जीत से बड़ी और प्रभावी इसलिए है क्योंकि इससे उभरती हुई क्रिकेटरों को प्रेरणा मिलती है। अश्विन ने कहा, इस जीत में वो ताकत है जो देशभर की लड़कियों को क्रिकेट अपनाने और इसमें करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगी। इससे भारतीय महिला क्रिकेट को लेकर लोगों के रवैये में भी बदलाव आयेगा।। यह जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए काफी अहम साबित होगी। उन्होंने कहा, यह केवल ट्रॉफी जीतना नहीं है, यह उस सोच को भी बदल लेगी जो महिला क्रिकेट को सीमित मानती थी। हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय टीम ने रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला आईसीसी खिताब जीता है। इससे पहले दो बार भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी पर खिताब नहीं जीत पायी थी। गिरजा/ईएमएस 04 नवंबर 2025