मुंबई (ईएमएस)। देशभर में 5 नवंबर 2025 को गुरु नानक जयंती (गुरुपुरब) के मौके पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा। इस दिन देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई (बीएसई) पर सभी प्रकार के कारोबार स्थगित रहेगा। एक्सचेंज द्वारा जारी अवकाश कैलेंडर के अनुसार, 5 को इक्विटी, डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (एसएलबी) और करेंसी डेरिवेटिव्स से जुड़े सभी लेन-देन नहीं होने वाले है। यानी निवेशक इस दिन किसी भी तरह के ट्रेडिंग ऑर्डर नहीं दे पाएंगे। एनएसई की अवकाश सूची के मुताबिक, अगला ट्रेडिंग हॉलिडे 25 दिसंबर (क्रिसमस) को पड़ेगा। इसके बाद बाजार दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक सामान्य रूप से खुला रहेगा। वर्ष 2025 के लिए एनएसई और बीएसई ने कुल 14 दिन के बाजार अवकाश घोषित किए हैं। इसमें साप्ताहिक छुट्टियां यानी शनिवार और रविवार शामिल नहीं हैं। इसके अलावा यदि किसी विशेष राज्य में क्षेत्रीय त्यौहार के कारण बैंक या अन्य संस्थान बंद रहते हैं, तब उसका असर सीमित स्तर पर बाजार गतिविधियों पर भी पड़ सकता है। गुरु नानक जयंती के अवसर पर कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक भी बंद रहने वाले है। आशीष दुबे / 4 नवंबर 2025