ट्रेंडिंग
04-Nov-2025
...


- एशिया कप मैच में फाइटर प्लेन गिराने का इशारा किया था दुबई (ईएमएस)। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी ) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर दो वनडे मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है। रऊफ ने 21 सितंबर को भारत के खिलाफ खेले गए एशिया कप सुपर-4 मैच में फाइटर प्लेन गिराने का इशारा किया था। अब वे 4 और 6 नवंबर 2025 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे। आईसीसी की मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी कार्रवाई की गई है। सूर्या की मैच फीस का 30% काटा गया, क्योंकि उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। मैच के दौरान रऊफ भारतीय फैंस के ‘कोहली को याद करो’ नारों से भड़क गए थे। कोहली ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में रऊफ की गेंदों पर दो लगातार छक्के जड़े थे। इसी के बाद रऊफ ने आक्रोश में विमानों को गिराने जैसा इशारा किया था, जिसे पाकिस्तान ने “ऑपरेशन सिंदूर” से जोड़ने की कोशिश की थी। मैच के बाद बीसीसीआई ने रऊफ और फरहान के खिलाफ शिकायत की थी, जबकि पीसीबी ने सूर्या के खिलाफ। इसी मैच के बाद भारत ने एसीसी चीफ मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार किया था, जिसके बाद अब तक ट्रॉफी भारत को नहीं मिली है।