पटना, (ईएमएस)। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस परिवार में मंगलवार को एक बार पुनः नई ऊर्जा का संचार हुआ, जब पूर्व विधायक देवनाथ यादव, पूर्व विधायिका गुलजार देवी, उनके पुत्र विनोद कुमार, पुत्रवधू पूनम कुमारी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जी के विचारों एवं नेतृत्व से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इन सभी नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों से प्रभावित हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से महा समर्थित कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुबोध मंडल को भारी मतों से विजयी बनाकर पटना भेजने का संकल्प लेते हैं। कांग्रेस परिवार ने इन सभी नेताओं का स्वागत करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि इनके जुड़ने से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी तथा संगठन को नई दिशा और गति प्राप्त होगी। इस बात की जानकारी बिहार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने दी। संतोष झा- ०४ नवंबर/२०२५/ईएमएस