इन्दौर (ईएमएस) चुनाव आयोग द्वारा घोषित मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान में सक्रियता और सतर्कता बढ़ाने के चलते शहर भारतीय जनता पार्टी ने भी विधानसभा स्तर पर अपने प्रभारियों की नियुक्ति करने के साथ ही दो निगरानी प्रभारी भी नियुक्त किए हैं। शहर भाजपा अध्यक्ष सुमित मिश्रा द्वारा महामंत्री सुधीर कोल्हे को शहर प्रभारी तथा महेश कुकरेजा को उनका सहयोगी नियुक्त करने के साथ विधानसभा स्तर पर भी प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। जिसके अनुसार इंदौर एक में जयदीप जैन, इंदौर दो में राजेन्द्र राठौर, इंदौर तीन में मुकेश मंगल, इंदौर चार में विरेन्द्र शेडगे, इंदौर पांच में महेश जोशी तथा राऊ में गौतम शर्मा को प्रभारी बनाया गया है। आनन्द पुरोहित/ 04 नवंबर 2025