04-Nov-2025


इन्दौर (ईएमएस) करीब पन्द्रह दिन पहले एक रिक्शा चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चला रहे रिक्शा के पलट जाने से एक यात्री घायल हो गया था। जिसके बाद से ही वह इलाज के लिए अस्पताल भर्ती था मामले में आज उसने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। मामला तिलकनगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार संदीप पिता रतन सिंह सोलंकी निवासी मालवीय नगर की शिकायत पर अज्ञात रिक्शा चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। संदीप ने पुलिस को बताया कि हादसा 18 अक्टूबर को नक्षत्र हॉस्पिटल के सामने सर्विस रोड़ पर हुआ था और मैं रिक्शा में बैठा था। रिक्शा चालक तेज गति से रिक्शा चला रहा था। उसे मना किया फिर भी नहीं माना। उसने तेज गति व लापरवाहीपूर्वक रिक्शा चलाई जिससे रिक्शा पलट गयी और मुझे हाथ व पैर में चोट आई। पुलिस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है। आनन्द पुरोहित/ 04 नवंबर 2025