भोपाल (ईएमएस) । अपराधों की रोकथाम तथा शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर न्यायालय पुलिस आयुक्त द्वारा शहर के आदतन अपराधियों, गुंडे, बदमाशों के विरुद्ध आज दिनांक 04 नवंबर 2025 को 10 बदमाशों के खिलाफ जिला बदल के आदेश पारित किए हैं, जिनके खिलाफ शहर के विभिन्न स्थानों में चोरी, छेड़छाड़, तोड़फोड, लोगों को गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने, तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाने, अवैध हथियार रखने, बलवा, आर्म्स, बलात्कार जुआ-सट्टा, हत्या जैसे विभिन्न मामले दर्ज हैं। निम्न बदमाशों का हुआ जिला बदर:- 1-अनावेदक विकास मंसारे उर्फ विकास बलाई उर्फ जाड़ू पिता श्री दिनेश मंसारे उम्र 22 साल निवासी- ब्लाक नं. 98 एस-4 गड्ढे वाली मल्टी 12 नं. स्टाप थाना हबीबगंज,भोपालl 2-अनावेदक उस्मान खांन पिता अकबर खांन उम्र 28 साल निवासी- म.नं. 2091 डेरी फार्म खानूगांव थाना कोहेफिजा, भोपाल। 3-अनावेदक शाहरूख उर्फ अक्कू पिता श्री मोहम्मद सलीम उम्र 25 साल निवासी- लोहापीटा गली सीहोर नाका, थाना बैरागढ़ भोपालl 4-अनावेदक ऋषभ उर्फ बंडा पिता श्री मातादीन उम्र 23 साल निवासी- झुग्गी नं.- 55 सौ क्वार्टर थाना पिपलानी भोपाल l 5-अनावेदक शानू उर्फ शहरयार पिता श्री इरशाद उम्र 23 साल निवासी- म.नं. 09 गली नं. 02 कुम्हारपुरा, थाना मंगलवारा 6-अनावेदक राहुल लोहट उर्फ राहुल इंटर पिता श्री संजय लोहट उम्र 23 साल निवासी- मल्टी वाजपेयी नगर ईदगाह हिल्सl 7-जीतू संकत (कुचबंदिया) पिता स्व. श्री चंदालाल संकत (कुचबंदिया) उम्र 43 साल निवासी- म.नं. 36 गली नं. 02 तिलक मार्केट इतवारा, थाना तलैया, भोपालl 8-अनावेदक मशरूरखान उर्फ छोटू पिता श्री मुख्तार खान उम्र 25 साल निवासी- परचून की दुकान के पास केबिन वाली गली नं. 3 अटल अयूब नगर, थाना गौतम नगर, भोपालl 9-अनावेदक अन्नू उर्फ विशाल पाल पिता श्री रामसिंह पाल उम्र 24 साल निवासी म.नं. 692 शीलनिकेतन स्कूल के पास, थाना बैरागढ़, भोपालl 10-अनावेदक अल्ताफ बेग पिता श्री बन्ने बेग उम्र 36 साल निवासी- म.नं. 1507, इलाही मस्जिद के पास सुलभ काम्पलेक्स बाणगंगा, थाना टी.टी.नगर, भोपालl जुनेद/04नवंबर2025