देहरादून (ईएमएस)। भारत सरकार की युवा आपदा योजना के तहत भारत सरकार, सचिव, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग, उत्तराखंड शासन एवं जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद देहरादून के ओल्ड बुचडी गढी कैंट में आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। आयोजित शिविर में 50 एनसीसी कैडेट्स को आज से 10 नवंबर 25 तक आपदा से जुड़ी तमाम गतिविधियों की जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान आयोजित शिविर में विषय विशेषज्ञों द्वारा एनसीसी कैडेट्स को आपदा प्रबंधन के अंतर्गत विभिन्न विषयों जैसे आपदा प्रबंधन, आपदा अधिनियम 2005 आपदाओं से तैयारी, भूकंप से सुरक्षा, भूस्खलन, बाढ़, त्वरित बाढ़, सूखा की जानकारी, फर्स्ट एड की जानकारी, केमिकल, न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल डिजास्टर की जानकारी, रोड सेफ्टी, रस्सी की गांठे तथा रस्सी को लपेटना, गहरी खाइयो में चढ़ना उतरना, नदियों को पार करने के तरीके, स्ट्रेचर बनाना, सैटेलाइट फोन का उपयोग, आग का प्रबंध करना है। इस अवसर पर जंगल की आग का प्रबंध करना, पेशेंट को स्टेचर में शिफ्ट करना, किसी भारी वस्तु को एक स्थान से दूसरे स्थान में हस्तांतरित करना आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपदा के दौरान प्रशिक्षित एनसीसी कैडेट्स को फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में अपनी भूमिका निभाना। जिससे त्वरित गति से राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा सकेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस में कार्यक्रम का संचालन ’आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर राजू शाही, सुशील सिंह कैन्तुरा एवं किशन राजगुरु, मास्टर ट्रेनर युवा आपदा मित्र तथा छक्त्थ् से भास्कर मेहंदी एवं अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर के दौरान एनसीसी की ओर से कर्नल दीपक पांडे, सूबेदार मेजर जसविंदर सिंह, सूबेदार अरुण पाल, सूबेदार ओम प्रकाश तथा जनपद आपदा प्रबंधन अधिकारी ऋषभ कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं एनसीसी कैडर उपस्थित रहे। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/04 नवम्बर 2025