04-Nov-2025
...


:: कार्मिकों की रही उल्लेखनीय सहभागिता; जागरूकता को परिवार व मित्रों तक फैलाने की अपील :: इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) में अक्टूबर माह के दौरान साइबर जागरूकता माह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इंदौर सहित प्रदेश भर में एम.पी. ट्रांसको के सभी कार्यालयों में यह पहल प्रभावी रूप से लागू की गई। इस वर्ष की थीम स्टे सेफ ऑनलाइन रही, जिस पर आधारित उपयोगी टिप्स कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से पूरे माह प्रतिदिन साझा किए गए। जागरूकता माह के दौरान, 26 अक्टूबर को एक ऑनलाइन क्विज का भी सफल आयोजन किया गया, जिसमें कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी साइबर अपराध से बचाव हेतु मार्गदर्शिका सभी कार्मिकों के बीच वितरित की गई, ताकि वे साइबर खतरों से सुरक्षित रहने के तरीके जान सकें। माह की शुरुआत में प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने अपने संदेश में सभी कार्मिकों से पुरजोर अपील की थी कि साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी को केवल स्वयं तक सीमित न रखें, बल्कि परिवार, मित्रों और संबंधियों तक भी अवश्य प्रसारित करें। कार्मिकों ने इस अपील पर अमल करते हुए जानकारियों का व्यापक प्रसार सुनिश्चित किया। :: साइबर सतर्कता ही सबसे बड़ी शक्ति :: प्रबंध संचालक ने इस अभियान में कार्मिकों की व्यापक सहभागिता के लिए उन्हें साधुवाद (बधाई) दिया। उन्होंने अपने प्रेरक संदेश में कहा: कोई भी संस्था उतनी ही मजबूत होती है, जितना उसका सबसे कमजोर व्यक्ति। साइबर सतर्कता के मामले में भी हमें अपने से संबंधित प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करना आवश्यक है। उनका यह कथन साइबर सुरक्षा श्रृंखला की महत्ता को दर्शाता है। एम.पी. ट्रांसको आई.टी. सेल प्रमुख डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव, प्रोग्रामर श्रीमती कल्पना धुर्वे, तथा बाह्य स्रोत कंप्यूटर ऑपरेटर अल्बर्ट जोसफ के निरंतर प्रयास एवं योगदान से कंपनी को यह सफलता मिली। प्रकाश/04 नवम्बर 2025